मालखाने से गायब हो गई शराब-दो दीवानों पर गिरी गाज-किये सस्पेंड

मालखाने से गायब हो गई शराब-दो दीवानों पर गिरी गाज-किये सस्पेंड

लखनऊ। मालखाने में जमा हुए सामान की पुलिसकर्मी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। थाने के मालखाने से शराब गायब होने का मामला प्रकाश में आने के बाद थाना अध्यक्ष की ओर से दो दीवानों के खिलाफ तस्करा लिख दिया गया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्यवाही के तहत दोनों दीवान सस्पेंड कर दिए गए हैं। इसके अलावा हाईवे पर आने वाले सभी थानों के मालखानों की जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी की ओर से हाईवे पर स्थित ऐसे मालखानों की जांच का फरमान जारी किया गया है, जहां पर बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी हुई है।

कुशीनगर जनपद के तरिया सुजान थाने के मालखाने के भीतर रखी गई बरामद शराब गायब होने के मामले में पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल की ओर से थाने पर तैनात रहे दीवान सूर्य कुमार ओझा एवं अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। दो दीवानों के निलंबन की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने दो दीवानों को सस्पेंड करने के बाद हाईवे एवं बिहार की सीमा से सटे जनपदों के सभी थानों के मालखानों की बारीकी से जांच कराकर स्टॉक मिलान की प्रक्रिया को तेज करा दिया गया है। मालखाने के स्टाक रजिस्टर की जांच के अलावा मालखाने में उपलब्ध शराब समेत अन्य बरामद सामग्रियों के मिलान के निर्देश के बाद स्थानों पर तैनात दीवान एवं मुंशियों के भीतर हड़कंप की स्थिति बन गई है। उल्लेखनीय है कि तरयासुजान, पटहेरवा, कसया, हाटा कोतवाली के मालखाने तत्कालीन एसपी राजीव नारायण मिश्र के समय से ही भरे पड़े हैं। बरामद शराब को मालखाने में रखने को जगह नहीं होने के कारण उच्चाधिकारियों से उसे सुरक्षित रखने के लिए स्थान सुनिश्चित करने की मांग की गई थी। पुलिस कर्मी तर्क दे रहे हैं कि उचित स्थान की व्यवस्था अफसरों द्वारा नहीं किये जाने से मालखाने से शराब गायब होने जैसी परेशानी उत्पन्न हो रही है।





epmty
epmty
Top