कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब एवं मीट की दुकानों पर ताले लगने शुरु

कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब एवं मीट की दुकानों पर ताले लगने शुरु

मुजफ्फरनगर। आगामी 14 जुलाई दिन बृहस्पतिवार से सावन महीने की शुरुआत होने के साथ ही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा भी विधिवत आरंभ हो जाएगी। आगामी 26 जुलाई तक निरंतर चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर अब शराब एवं मीट की दुकानों पर ताले लटकने शुरू हो गए हैं। पुलिस और जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारियों के साथ ही शहर और हाईवे पर खुली शराब एवं मीट की दुकानों को बंद कराने में लग गया है। बंद की जा रही शराब और मीट की दुकानें अब 26 जुलाई को शिवरात्रि के दूसरे दिन खोली जाएंगी।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए कांवड़ यात्रा से जुड़े दिशा निर्देशों के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग पर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की सुविधा के मद्देनजर कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली मांस एवं शराब की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। हाईवे पर खुली शराब एवं मांस की दुकानों को वहां से हटाकर अब अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले शिविरों को लेकर प्रशासन द्वारा सेंट्रलाइज फार्मूला निर्धारित किया गया है जिसके चलते कांवड सेवा शिविरों के भीतर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके अलावा सड़क के एक ओर बाएं तरफ ही शिविर लगाए जा सकेंगे, जो शिविर पहले से निरंतर चलते हुए आ रहे हैं, उन्हीं को इस बार भी संचालन की अनुमति दी जा रही है।

कांवड या़त्रा को लेकर प्रशासन इस कदर गंभीर है कि कांवडियों को खाने पीने की चीजों के मनमाने दाम वसूले जाने से बचाने के लिये हाईवे और रेलवे स्टेशन तथा बस अडडों पर पड़ने वाले सभी होटल एवं रेस्टोरेंट में खाने के दाम निर्धारित करते हुए रेट लिस्ट चस्पा कर दी गई है। इसी के अनुसार कांवडियों को होटल संचालकों द्वारा भोजन आदि देना होगा।

epmty
epmty
Top