पेट्रोल पंपों पर लगी लाइनें-दाम बढ़ने के डर से करा रहे टंकी फुल

पेट्रोल पंपों पर लगी लाइनें-दाम बढ़ने के डर से करा रहे टंकी फुल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में विधानसभा चुनाव के सभी चरण खत्म होने के बाद निश्चित मानी जा रही पेट्रोल एवं डीजल के रेट की बढ़ोतरी को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। इसी अंदेशे की वजह से पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। दाम बढ़ने की आशंका के चलते पेट्रोल पंप पर पहुंचे लोग अपने वाहनों की टंकी फुल करा रहे हैं। वैसे मंगलवार को डीजल पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ने से लोगों को संतोष भी हुआ है जिसके चलते अब वह अपने वाहन की टंकी को फुल कराकर कुछ पैसे बचाने के प्रयास कर रहे हैं।

मंगलवार को सोमवार की तरह एक बार फिर से पेट्रोल पंपों पर तेल लेने के लिए वाहनों की लंबी कतारें देखी गई है। हालांकि मंगलवार को डीजल एवं पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं, लेकिन कुछ डीजल पंप संचालकों ने वाहन चालकों को डीजल पेट्रोल देना बंद कर दिया है। सोमवार की शाम से कई डीजल पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलने से मची अफरा-तफरी के बाद आज मंगलवार को पंपों पर तेल डलवाने वाले वाहनों की लाइने लगी रही। रेट बढ़ने की आशंका के चलते लोग अपने वाहनों की टंकी फुल करवा रहे हैं।

मंगलवार की सवेरे डीजल एवं पेट्रोल 94 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर एवं डीजल 86 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर का रहा।

epmty
epmty
Top