ट्रांसफार्मर पर काम करते समय धू धू करके जिंदा जला लाइनमैन

ट्रांसफार्मर पर काम करते समय धू धू करके जिंदा जला लाइनमैन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

झांसी। ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आकर जिंदा ही जलकर मौत का शिकार बन गया है। इस दौरान लाइनमैन के 4 साथी करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गए हैं। पांचो ट्रांसफार्मर से तेल रिसाव होने की शिकायत पर उसकी मरम्मत करने के लिए मौके पर गए थे।

शनिवार को 45 वर्षीय लाइनमैन बृजभान पुत्र लालाराम पाल न्यू गल्ला मंडी पावर हाउस से शटडाउन लेकर अपने साथी लाइनमैन शुभम व हेल्पर विनय राय, रवि श्रीवास और उमेश के साथ ट्रांसफार्मर से तेल रिसाव होने की शिकायत पर उसकी मरम्मत करने के लिए गया था।

शिवाजी नगर स्थित ज्ञान स्थली स्कूल के पास जिस समय लाइनमैन ट्रांसफार्मर की अपने सहयोगियों के साथ मरम्मत कर रहा था, उसी समय लाइन में करंट दौड़ गया।

अचानक हुए करंट के प्रवाह से उसे बिजली ने पकड़ लिया। लाइनमैन को करंट से पीछा छुड़ाने का मौका नहीं मिल सका। जिससे वह जिंदा ही ट्रांसफार्मर पर लटका हुआ जल गया।

हालांकि लोगों ने लाठी-डंडों की मदद से किसी तरह ट्रांसफार्मर पर जलते लाइनमैन को नीचे खींचा और उसके बदन में लगी आग को बुझाया। परंतु उस समय तक काफी देर हो चुकी थी।

एसएसओ के लापरवाही बरतने के मामले को लेकर संविदा कर्मी आक्रोशित हो गए और महानगर के 16 पावर हाउस के संविदा कर्मी हड़ताल पर बैठ गए।

उन्होंने मांग उठाई है कि मौत का शिकार हुए लाइनमैन के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा बिजली चालू करने वाले एसएसओ के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

सूचना पर दौडे बिजली और पुलिस अफसर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को मनाने में लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top