15% से कम होगा लाइन लॉस तो मिलेगी 24 घंटे बिजली: पं. श्रीकान्त शर्मा

15% से कम होगा लाइन लॉस तो मिलेगी 24 घंटे बिजली: पं. श्रीकान्त शर्मा

लखनऊ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा व अलीगढ़ मंडल अधीन जनपदों की विद्युत आपूर्ति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने गलत बिलिंग की शिकायतों पर तत्काल संबंधित क्षेत्र की बिलिंग एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि कहीं भी गलत बिल की शिकायत स्वीकार्य नहीं है, ऐसी शिकायतों पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें जिससे उपभोक्ता को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताहित में काम कर रही है। हमारा संकल्प 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का है। हम सभी जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के सहयोग से इस संकल्प को पूरा करेंगे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार सभी गांवों को 24 घंटे आपूर्ति की सुविधा का महाभियान चला रही है। इसके लिए सांसदों व विधायकों व अन्य जन प्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा। उन्हें भी ऊर्जा विभाग को सहयोग करना होगा तभी सस्ती और सुलभ बिजली का संकल्प पूरा होगा। कहा कि इसके लिए लाइन लॉस को 15% से नीचे लाना होगा। हर जनपद में ऊर्जा विभाग ने 60-60 फीडर निगरानी हेतु चुने हैं, सांसद व विधायक गण भी 10-10 फीडरों की निगरानी का जिम्मा लेकर इस अभियान का हिस्सा बनें। जिससे 24 घंटे आपूर्ति के संकल्प को पूरा किया जा सके।

उन्होंने सहारनपुर, मेरठ, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, आगरा में कुछ स्थानों पर गलत बिलिंग व टेबल बिलिंग की शिकायतों की जांच के निर्देश दिए। कहा कि गलत बिलिंग से उपभोक्ताओं में रोष उत्पन्न होता है और इसका असर विभाग की छवि पर होता है। उन्होंने शिकायतों के आधार पर संबंधित बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर व अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों द्वारा इंडस्ट्रियल फीडरों व कृषि फीडरों पर रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति न होने की शिकायतों पर तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए। कहा कि मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा व अलीगढ़ मंडलों में कृषि फीडरों पर 10 घंटे व इंडस्ट्री फीडर पर निर्बाध आपूर्ति की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी तय की जाए। कहा कि बारिश के नाते जनपदों में ट्रांसफार्मरों के जलने की शिकायतें बढ़ी हैं। कहा कि जिन भी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर फुंकता है तो यह अवश्य तस्दीक कर लें कि यदि उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगना है तो उसे ही लगवाएं। वहीं किसी भी स्थान पर दोबारा ट्रांसफार्मर फुंका है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ लापरवाही पर कार्रवाई भी की जाए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुने, 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें। जनता के बीच विद्युत विभाग की छवि बहुत अच्छी हुई है, यह और भी बेहतर हो इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज के मा. सांसद, मा. मंत्री व मा. विधायकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों से जूनियर इंजीनियर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे। ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

epmty
epmty
Top