हरिद्वार की तरह अब मुजफ्फरनगर में हर शाम होगी गंगा आरती : कपिल देव

मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनपदों में पर्यटन को बढावा देने का कार्य कर रही है। और पर्यटन के क्षेत्र का विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि एमडीएम के माध्यम से इस घाट का सौन्दर्यकरण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार व वाराणसी में गंगा आरती होती है उसी प्रकार इस घाट पर भी संायकाल आरती की जायेगीं। घाट व पुल पर लाईटिंग की उचित व्यवस्था की जायेगी।
राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज अलकनन्दा गंग नहर खतौली घाट व पुल के सौन्दर्यकरण का विधि विधान से पूजन कर व नारियल फोड कर शुभारम्भ कर रहे थे। विधायक विक्रम सैनी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिनी हरिद्वार बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनैतिक कार्य नही है। यह कार्य सबके लिए है। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो इस घाट के विकास व सौन्दर्यकरण के लिए विधायक निधि से भी कार्य कराया जायेगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. पुल व घाट के सौन्दर्यकरण से जुडे प्रस्तावों के विषय में बताते हुए कहा कि सौन्दर्यकरण के लिए एमडीए द्वारा फेस 1 में सिविल कार्य जिसमें गंग नहर के घाट के दीवारांे पर पूर्व में पुराने क्षतिग्रस्त प्लास्टर तोडने एवं पुनः नया प्लास्टर का कार्य किया जायेगा। घाट की दीवारों पर वाॅल पुट्टी, व्रैदर कोट का कार्य, घाट के फर्श व स्टेयर केस पर कोटा स्टोन कार्य, घाट पर एस.एस. रेलिंग एवं पुराने पुल पर एम.एस रेलिंग का कार्य, गंग नहर के पुराने पुल पर ट्रैफिक रोकने हेतु आर.सी.सी पिलर (बोलार्ड) लगाने का कार्य तथा नहर की पट्टी पर घाट की सीमा तक दोनो तरफ इण्टरलाॅकिंग टाईल्स का कार्य से सौन्दर्यकरण का कार्य किया जायेगा।
उन्होेंने बताया कि फेस 2 में विद्युत कार्य जिसमें गंग नहर पुल के बाॅयी तरफ 50 मीटर दूर स्थापित हाईमास्ट लाईट (20 मीटर) को शिफ्ट कर पुल के पास लगाने का कार्य, गंग नहर के दोनो पुल के मध्य रिक्त भूमि पर नहर के दाहिनी तरफ हाईमास्ट लाईट (20 मीटर) का कार्य, गंग नहर पुल के दोनांे तरफ नहर की पटरी पर चार-चार नग 4.5 मीटर ऊचे पोल लगाते हुए ओनामेन्टल लाईट कार्य तथा गंग नहर के दाहिनी तरफ घाट स्थल, स्नान स्थल पर चार नग एलईडी फ्लड लाईट (90 वाॅट) का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम खतौली अजय अम्बष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, सीओ खतौली सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।