आजम खान की रिहाई के लिए खून से लिखा पत्र

आजम खान की रिहाई के लिए खून से लिखा पत्र

रामपुर। विभिन्न आरोपों के केस में जेल में बंद समाजवादी के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की रिहाई के लिए खून से पत्र लिखकर मांग की गई है। पत्र लिखने वाली समाजवादी पार्टी की नेत्री है। नेत्री ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए यह तर्क दिया है कि जब दुष्कर्मी राम रहीम को जमानत मिल सकती है,तो आजम खान को क्यों नहीं। आपको बता दें कि आजम खान रामपुर की जेल में बंद थे। आजकल वह कोरोना से संक्रमित हैं और उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। आजम खान के संसदीय क्षेत्र में उनके समर्थक कहीं प्रार्थना कर रहे हैं, तो कई गैर मुस्लिम उनके लिए ईश्वर से उनकी सलामती की दुआ मांग रहे है।


आपको बता दें आजम खान 26 फरवरी से सीतापुर की जेल में बंद है। इस कड़ी में आजम खान के समर्थक एडवोकेट विक्की राज की पत्नी नेहा राज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने खून से पत्र लिखकर आजम खान की रिहाई की मांग की है। नेहा ने कहा कि सपा सांसद बेगुनाह होते हुए फर्जी मुकदमों में 26 फरवरी 2020 से जेल में बंद है। पिछली 2 मई से वह कोरोना से संक्रमित होने के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आजम खान की रिहाई की मांग करते हुए नेहा राज ने राष्ट्रपति को लिखा "महामहिम। आप देश के राष्ट्रपति होने के साथ-साथ 135 करोड़ देशवासियों के अभिभावक भी हैं और समस्त देशवासियों के आधार आप से जुड़े हुई है। हम उस देश में रहते हैं जहां एक बलात्कारी बाबा राम रहीम को जमानत मिल सकती हैं। वहीं शिक्षा के मंदिर बनाने वाले यूनिवर्सिटी बनाने वाले, बच्चों के स्कूल बनाने वाले, मेडिकल कॉलेज बनाने वाले, आजम खां आज भी जेल में है। भारतीय संविधान में किसी के साथ भी पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है, फिर क्यों आजम खां के साथ राजनीतिक देश भावना के कारण पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। क्यों आजम खां को रिहाई नहीं मिल सकती।" नेहा राज ने लिखा कि वह बहुत उम्मीद के साथ अपने खून से पत्र लिख रही है कि आजम खान के साथ इंसाफ करेंगे। वह पूरे दलित समाज की ओर से आपसे निवेदन करती है कि राष्ट्रपति मोहम्मद आजम के खां के रिहाई के आदेश पारित करने की कृपा करेंगे।

epmty
epmty
Top