बाप की गोद में खेल रही मासूम को ले गया तेंदुआ-12 घंटे बाद मिला सिर

बाप की गोद में खेल रही मासूम को ले गया तेंदुआ-12 घंटे बाद मिला सिर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बहराइच। बाप की गोद में आराम से खेल रही मासूम को अचानक से आया तेंदुआ छीनकर ले गया। तमाम कोशिशों के बावजूद 12 घंटे बाद मासूम का सिर घर से 300 मीटर दूर पड़ा हुआ मिला है। जिसे देखकर परिजन सदमा खाकर गिर पडे। तेंदुए द्वारा किए गए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत पसरी हुई है। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बालिका के परिजनों व ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।


जनपद के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर के मजरा कलंदरपुर निवासी देवतादीन यादव रविवार की देर रात अपनी 8 साल की मासूम राधिका के साथ घर के बाहर बने बरामदे में बैठा हुआ था। उसी दौरान अचानक से बिजली चली गई। घुप अंधेरा होने की वजह से पिता ने बेटी को सुरक्षा के लिहाज से अपनी गोदी में बैठा लिया। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर पहुंचा एक तेंदुआ देवतादीन यादव के घर में घुस गया और पिता की गोद में बैठी मासूम बेटी को छीनकर ले गया। जब तक पिता कुछ समझ पाते उससे पहले ही तेंदुआ बाहर की तरफ भाग लिया। हालांकि पिता चिखते हुए बाहर की ओर दौड़ा। लेकिन तेंदुआ पलक झपकते ही बच्ची को लेकर भाग गया। देवतादीन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तेंदुए के बच्चे को उठाकर ले जाने की जानकारी पर ग्रामीणों ने हुंकार लगाई और बच्ची को ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन मासूम कहीं भी नहीं मिली। पूरी रात बालिका को ढूंढते हुए फिरे ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। बाद में वन विभाग की टीम के साथ पुलिस, परिजन और ग्रामीण रात भर बच्ची को ढूंढते रहे। लेकिन मासूम का पता नहीं चला। सोमवार को सवेरे तकरीबन 12 घंटे बाद घटनास्थल से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर खेत में केवल बच्ची का सिर मिला है। जबकि उसका धड गायब था। मासूम का कटा हुआ सिर देखकर परिजन वही सदमा खाकर गिर पड़े। डीएफओ आकाशदीप ने बताया है कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को इसके लिए मुआवजा दिया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top