दाखिल खारिज की एवज में रिश्वत ले रहा लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

दाखिल खारिज की एवज में रिश्वत ले रहा लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

रामपुर। जमीन के कागजातों में दाखिल खारिज कराने की एवज में रिश्वत वसूल रहे लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। किसान से 4000 रूपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल के पकड़े जाने से भ्रष्टाचार में लिप्त राजस्व कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार किए गए लेखपाल को थाने ले गई, जहां से पुलिस द्वारा लेखपाल को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से अदालत द्वारा रिश्वतखोर लेखपाल को जेल भेज दिया गया है।

मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने जमीन के कागजातों में दाखिल खारिज करने के नाम पर किसान पप्पू सिंह से 4000 रूपये की रिश्वत ले रहे लेखपाल अजय पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में किसान पप्पू सिंह ने एक जमीन का बैनामा कराया था। उस जमीन का उसे दाखिल खारिज कराना था। इसके लिए लेखपाल की रिपोर्ट जरूरी थी। किसान ने जब लेखपाल से दाखिल खारिज के लिए रिपोर्ट लगाने के लिए कहा तो उसने किसान से रिश्वत की डिमांड की।

पप्पू सिंह ने मामले को लेकर मुरादाबाद एंटी करप्शन से शिकायत की। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने एक योजना तैयार की और किसान से लेखपाल को रिश्वत दिलाई। जैसे ही किसान से लिए रूपये लेखपाल ने अपनी जेब में रखें, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए लेखपाल अजय पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

हिरासत में लिए गए लेखपाल अजय पाल को लेकर पुलिस गंज थाने पहुंची। जहां मुकदमा दर्ज कर लेखपाल को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट द्वारा लेखपाल को जेल भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top