विधायकों की बल्ले बल्ले- वेतन बढ़ोतरी का विधेयक किया पास

विधायकों की बल्ले बल्ले- वेतन बढ़ोतरी का विधेयक किया पास

नई दिल्ली। आम जनमानस की समस्याओं के निदान को लेकर फंड नहीं होने का रोना रोने वाली सरकारें अपने मंत्रियों एवं एमएलए का वेतन सहज में ही प्रस्ताव पारित कर बढ़ा देती है। राजधानी दिल्ली में भी सरकार की ओर से सदन में रखे गए विधायकों एवं मंत्रियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी का बिल को बिना किसी शोर-शराबे के सहज में आराम के साथ पारित कर दिया गया। विधेयक पारित होने के बाद दिल्ली के विधायकों के वेतन में अब 66.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी।

सोमवार को शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से सदन के भीतर विधायकों, मंत्रियों, व्हिप चीफ, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर तथा लीडर ऑफ अपोजिशन के वेतन एवं भत्तों में बढ़ोतरी का बिल पेश किया गया। सदन के भीतर रखे गये खुद के लाभ के बिल को पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों ने एकराय होकर बिना किसी शोर शराबे अथवा बहस के सहज में ही पारित कर दिया।

वेतन और भत्तों में बढोत्तरी के बिल को गृह मंत्रालय की ओर से पहले ही अपनी स्वीकृति दे दी गई थी। विधेयक पारित होने के बाद दिल्ली के विधायकों के वेतन एवं भत्तों में अब 66.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी।

epmty
epmty
Top