अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज को लेकर कल फिर होगी वकीलों की हड़ताल

मेरठ। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठी चार्ज को लेकर हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा है कि कल शुक्रवार को सभी अधिवक्ता गण न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
गौरतलब है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 30-08-2023 को हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा एडवोकेट, संयोजक विनोद कुमार चौधरी, हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष एनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा तथा विभिन्न जनपदों एवम् तहसील बार संघों के अध्यक्षगण और महामंत्री व अन्य पदाधिकारीगण सम्मलित हुऐ।
सभा में हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री तथा अन्य विभिन्न बार संघों के पदाधिकारीगण से हुयी वार्ता के उपरान्त विचारोपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किये जाने के विरोध में प्रदेश के समस्त अधिवक्तागण में काफी आक्रोश है, जिस कारण दिनांक 01-09- 2023 दिन शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।