कल से फिर कई दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे वकील- प्रदर्शन कर सौपेंगे ज्ञापन

मेरठ। हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उ०प्र० की एक आपातकालीन बैठक रविवार को मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ के पं० नानक चन्द सभागार में आहूत की गयी, उक्त सभा की अध्यक्षता केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुँवर पाल शर्मा एडवोकेट (अध्यक्ष, मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ), एवं संचालन विनोद कुमार चौधरी एडवोकेट संयोजक ( महामंत्री, मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ) द्वारा किया गया। मंच पर बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड, एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महामंत्री विमल कुमार तोमर उपस्थित रहें। उन्होने सभा में उपस्थित समस्त अधिवक्तागण की भावनाओं का सम्मान करते हुये दिनांक 15-09-2023 तक हड़ताल के प्रस्ताव का समर्थन किया।
बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड ने केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुँवरपाल शर्मा से केन्द्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारीगण की आपात बैठक आहूत करने का अनुराध किया, जिसके पश्चात् केन्द्रीय संघर्ष समिति की बैठक आहूत की गयी एवं चेयरमैन शिव किशोर गौड ने सदन को अपने विचारों से अवगत कराया तत्पश्चात् अन्त में उन्होने सभा में उपस्थित समस्त अधिवक्तागण की भावनाओं का सम्मान करते हुये दिनांक 15-09-2023 तक हड़ताल के प्रस्ताव का समर्थन किया।
उक्त सभा में हापुड़ - गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ द्वारा दिनांक 29-08-2023 को शान्तिपूर्वक आंदोलन कर रहे निहत्थे महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओ को हापुड़ पुलिस - प्रशान चारो ओर से घेरकर उन पर उग्र होते हुये कानून की रक्षा करने वाले तथा देश व प्रदेश की गरीब असहाय जनता को न्याय दिलाने वाले काले कोट पर निमर्म तरीके से गाली-गलौच करते हुये बबर्तापूर्वक लाठीचार्ज किया है, और लोकतन्त्र व जनतन्त्र पर कुठाराघात किया है, के सम्बन्ध में आन्दोलन की आगामी रुप-रेखा तैयार किये जाने हेतु विभिन्न पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विभिन्न जनपदों एवम् तहसील बार एसोसिएशन से आये अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया एवम् किन्ही कारणवश जिन बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उक्त सभा में उपस्थित नही हो पाये, उन्होने अपना समर्थन व्यक्त करते हुये श्रीमान चेयरमैन / संयोजक महोदय के वाट्स एप पर अपने विचार प्रेषित किये।
उक्त सभा में बार एसोसिएशन, गाजियाबाद के महासचिव स्नेह कुमार त्यागी, सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित, जिला बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल जिन्दल, महासचिव जितेन्द्र कुमार, जिला बार एसोसिएशन, शामली के महासचिव सत्येन्द्र शर्मा, बार एसोसिएशन, कैराना शामली के अध्यक्ष ठा० राजेन्द्र प्रसाद, महासचिव आलोक चौहान, सहारनपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव मुनव्वर आफताब, जिला बार एसोसिएशन, बिजनौर के वरि. उपाध्यक्ष गुलसिताब गुल, महासचिव चौ० संजय कुमार, जिला बार एसोसिएशन, बागपत के अध्यक्ष संजय तौमर, महासचिव संदीप ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन, बुलन्दशहर के अध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह, नीमरानउमेश कौशिक, गढ़ बार एसोसिएशन, गढ़मुक्तेश्वर के अध्यक्ष पी० खालिद, महाशिव हक कुमार, अ बार एसोसिएशन, हापुड के अध्यक्ष हाजी ऐनुल हक, महासचिव नरेन्द्र सिंह, सिविल बार एसोसिएशन अलीग के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह, महासचिव दीपांशु कुमार, दी अलीगढ़ बार, अलीगढ़ के अध्यक्ष वशिष्ठ, महासचिव दिनेश कुमार शर्मा, बार एसोसिएशन, मवाना के अध्यक्ष बल्लभ, महामतिश्रीमहा सिंह, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, सहारनपुर के महासचिव अनिल कुमार, मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पाल शर्मा, अनिल कुमार बक्शी, गजेन्द्र सिंह थामा, आदि अधिवक्तागणों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
सभा में मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ के पूर्व अध्यक्ष डा० ओव्यी० शर्मा, गजेन्द्र सिंह थामा, रि दत्त शर्मा, राजेन्द्र सिंह जानी, महावीर सिंह त्यागी, पूर्व महामंत्रीगण प्रयोग कुमार शर्मा, जितेन्द्र सिंह बना संजय शर्मा, सचिन चौधरी, देवकी नन्दन शर्मा, नेपाल सिंह सोम, अब्दुल जब्बार खां, राजकुमार गुर्जर आदि अधिवक्तागण भी उपस्थित रहें।
विचार विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से निम्न लिखित प्रस्ताव पारित किये गयेः-
1- यह कि हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति, परिचमी उ0प्र0 द्वारा हम्पुर के अधिवक्ताओं की मांग एवं उनके हितार्थ चलाये जाये आन्दोलन के अन्तर्गत आन्दोलन को यथावत रखते हुये आगामि दिनांक 11.09.2023 से दिनांक 15.09.2023 तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुये हड़ताल पर रहेंगें
2- यह कि हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त जमवल बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण कल दिनांक 11.09.2023 को अपने-अपने जिलों में का आयोजित कर विरोध प्रर्दशन करते हुये कचहरी परिसर का भ्रमण करेंगे तत्पश्चात् हापुड़ अधिक की मांग के समर्थन में अपने-अपने जिले एवं तहसील स्तर पर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, उ0प्र0 को सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।
3- यह कि हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन के अन्तर्गत केन्द्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उ0प्र0 की आगामी बैठक दिनांक 16.09.2023 (दिन शनिवार को जिला बार एसोसिएशन, मेरठ में आहूत की गयी है, जिसमें आन्दोलन की आगामी रूप रेखा तैयार की जायेगी। 4- यह कि हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति द्वारा आन्दोलन की विस्तृत जानकारी पश्चिमी ३२० की विभन्न बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री से विचार-विमर्श कर जारी की जायेगी। मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ के उपाध्यक्ष रजत परिवाल, कोषाध्यक्ष अनुज तोमर, संयुक्तमंत्री सुमित शर्मा, सदस्य बिनेश पाल गेझा, खुशनुमा प्रवीन, ओम प्रकाश दबथुवा, आदित्य शारदा, आशीष कौशिक, अवधेश बिहारी सक्सैना, क्षितिज गोयल, एश्वर्य, वरूण पूनिया, भवेश बेनिवाल, रजत चौधरी, प्रियंक देव शर्मा आदि अधिवक्ताओ का उक्त सभा के आयोजन में मुख्य योगदान दिया।
अन्त में, चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा एडवोकेट व संयोजक विनोद कुमार चौधरी एडवोकेट ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विभिन्न बार एसोसिएशन से आये अध्यक्ष, महामंत्री, अतिथिगण, सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्तागण सम्मानित पत्रकार बन्धुओ का हार्दिक आभार व्यक्त कर सभा का समापन किया।