लखीमपुर खीरी हिंसा- पांच आरोपियों के मोबाइल बरामद

लखीमपुर खीरी हिंसा- पांच आरोपियों के मोबाइल बरामद

लखीमपुर खीरी। 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनियां में हुई हिंसा के मामले की जांच कर रही एसआईटी द्वारा पांच आरोपियों के मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें से तीन मोबाइल आरोपियों के घर से बरामद हुए हैं, जबकि दो मोबाइल राहगीरों को सड़क पर चलते समय मिले थे। बरामद किए गए सभी पांचों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के आने के विरोध के दौरान तीन अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले की जांच कर रही एसआईटी की ओर से दबिश देकर पांच आरोपियों के मोबाइल बरामद किए गए हैं। तीन आरोपियों के मोबाइल उनके घर से बरामद हुए हैं जबकि दो मोबाइल राहगीरों से बरामद किए गए हैं जो उन्हें सड़क पर पड़े हुए मिले थे।

बरामद किए गए सभी पांचों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। एसआईटी की ओर से इस मामले में सुमित, लवकुश, रिंकू, शिशुपाल एवं धर्मेंद्र को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले एसआईटी की टीम दो बार घटना स्थल की घटना वाले दिन की 6 तस्वीरें जारी कर चुकी है। जारी की गई तस्वीरों में संदिग्धों की पहचान करने की आम जनमानस से अपील की गई है।



epmty
epmty
Top