श्रम विभाग ने शिविर लगाकर बनाये-मजदूरों के ई श्रम कार्ड

श्रम विभाग ने शिविर लगाकर बनाये-मजदूरों के ई श्रम कार्ड

खतौली। श्रम और रोजगार मंत्रालय के निर्देश पर श्रम विभाग की ओर से खतौली तहसील क्षेत्र के गांव गंगधाडी में लगाए गए शिविर में अनेक मजदूरों के ई-श्रम कार्ड बनाए गए। ताकि मजदूरों को श्रम विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का समुचित लाभ हासिल हो सके।

शनिवार को श्रम और रोजगार मंत्रालय के निर्देश पर श्रम विभाग की ओर से खतौली तहसील क्षेत्र के गांव गंगधाडी में ई-श्रम कार्ड शिविर लगाया गया। ग्राम प्रधान पंकज चौहान एवं सीएससी संचालक संजय कुमार के सौजन्य से ग्राम गंगधाडी में लगाए गए शिविर में गांव के अलावा आसपास के कई अन्य गांव के मजदूरों ने पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया और ई-श्रम कार्ड बनवाएं। इस मौके पर ही सीएससी संचालक संजय कुमार ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा और सुरक्षा तथा कल्याण को बढ़ावा देने और सामाजिक सुरक्षा सुरक्षा प्रदान करके देश के श्रम बल के जीवन और सम्मान में सुधार के लिए लगातार काम कर रहा है।

विभिन्न श्रम कानूनों के अधिनियम और कार्यान्वयन द्वारा संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में संबल के लिए जो श्रमिकों की सेवा और रोजगार के नियमों और शर्तों को नियमित करते हैं उनके ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्यकर्ता जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित कार्यकर्ता, स्वरोजगार कार्यकर्ता या मजदूरी कर्मचारी है, जिसमें संगठित क्षेत्र का एक कर्मचारी भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या सरकार का नहीं है।

उस कर्मचारी को असंगठित श्रमिक कहा जाता है। ऐसे लोगों को श्रम विभाग की ओर से मजदूरों के कल्याण के लिये चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये शासन के निर्देश पर ई-श्रम कार्ड बनाये जा रहे है।

epmty
epmty
Top