मॉर्निंग वॉक पर निकली क्षेत्र पंचायत सदस्या की ट्रेन से कटकर मौत

मॉर्निंग वॉक पर निकली क्षेत्र पंचायत सदस्या की ट्रेन से कटकर मौत

वाराणसी। स्वास्थ्य की दृष्टि से मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली महिला क्षेत्र पंचायत सदस्या की रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई है। जिससे महिला के मायके और ससुराल में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। टहलने के लिए पहुंचे अन्य लोगों ने परिवारजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरवा चौकी के अंतर्गत बहोरीपुर गांव की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्या की बृहस्पतिवार की सवेरे रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्या अपने घर से टहलने के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि जंसा थाना क्षेत्र के गांव भदया निवासी गुलाब पटेल की 27 वर्षीय बेटी सरोजा पटेल की शादी 3 वर्ष पूर्व बहोरीपुर गांव के आनंद पटेल के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया है कि सरोजा पटेल बृहस्पतिवार की सवेरे अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। रेलगाड़ी की पटरी को पार करते समय अचानक से रेलगाड़ी आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में वहां पर टहलने के लिए पहुंचे लोगों ने विवाहिता का शव रेल लाइन पर पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद ससुराल व मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये। मृतक पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में अपने गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी थी और जीत हासिल की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में मौके पर जमा हो गए। हरदुआ सेक्टर 2 के जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव भी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के साथ ही मृतका के परिवार को सांत्वना दी और उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





epmty
epmty
Top