क्रांतिसेना ने महानायकों को नमन कर लिया पद चिन्हों पर चलने का संकल्प

क्रांतिसेना ने महानायकों को नमन कर लिया पद चिन्हों पर चलने का संकल्प

मुजफ्फरनगर। आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस एवं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर क्रांतिसेना के कार्यकर्ताओं ने दोनों महानायकों को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


रविवार को क्रांतिसेना के प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। क्रांतिसेना के कार्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं बाला साहब ठाकरे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्रांति सेना नेताओं ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों से लोहा लिया था और देश के नौजवानों में क्रांति की अलख जगाई थी। उन्होंने नवयुवकों को राष्ट्रीय प्रेरणा देते हुए कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। बाला साहेब ठाकरे के संबंध में दी गई जानकारी में वक्ताओं ने बताया कि हृदय सम्राट ने कहा था कि जिस रंग की गोली मुझे छूकर निकलेगी, उस रंग का हिंदुस्तान से नामो निशान मिटा दूंगा। क्रांति सेना नेताओं ने कहा ऐसे हिंदू नेता रोज-रोज पैदा नहीं होते है। हमें ऐसे महान पुरुषों को अपना आदर्श मानते हुए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।

इस दौरान मुख्य रूप से शरद कपूर, राजेश कश्यप, संजय चौधरी, लोकेश सैनी, बसंत कश्यप, शैलेंद्र शर्मा, बॉबी कुमार, संजय कुमार, प्रदीप जैन, गोपी वर्मा, उज्जवल पंडित,जॉनी कश्यप, अर्जुन गोस्वामी, प्रदीप जैन, अमित कश्यप आदि उपस्थित रहे।




epmty
epmty
Top