इस बात को लेकर खतौली का बडा बाजार बंद- व्यापारियों का धरना व हंगामा

इस बात को लेकर खतौली का बडा बाजार बंद- व्यापारियों का धरना व हंगामा

मुजफ्फरनगर। वर्षों से बाजार के कारोबारियों के अलावा अन्य लोगों की प्यास को बुझा रहे नल को उखाड़ने पर हंगामा खड़ा हो गया है। कारोबारियों ने हैंडपंप को पुनः उसी स्थान पर लगाने की मांग करते हुए धरना देकर बाजार को बंद कर दिया है। मामला बिगड़ता हुआ देखकर तहसीलदार के साथ पुलिस उपाधीक्षक ने भी बाजार में डेरा डाल दिया है। हालांकि कारोबारियों को मीठी गोली देकर समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।


दरअसल खतौली के बड़ा बाजार में ठाकुरद्वारा पर बरसों पहले राहगीरों के साथ-साथ वहां पर रहने वाले लोगों एवं दुकानदारों के पानी पीने के लिए नल लगाया गया था। प्रतिवर्ष होने वाली रामलीला में आने वाले दर्शक भी उक्त नल से पानी पीकर अपनी प्यास को बुझा लेते थे। लेकिन पिछले दिनों नगरपालिका की टीम ने एसडीएम के निर्देश पर बरसों से खड़े इस नल को जबरिया उखाड़ दिया। कस्बे और बाजार की पहचान बनी बरसों पुरानी निशानी के रूप में हैंडपंप को उखाड़े जाने से बाजार के लोगों में रोष पनप गया। मंगलवार की सवेरे बाजार के व्यापारियों ने उखाड़े गए नल को पुनः लगाने की मांग करते हुए धरना देना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने के बाद कारोबारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए। हालात को नियंत्रण के बाहर होते देख पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर बड़ा बाजार पहुंचे और व्यापारियों से समझौता वार्ता की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। इसके बाद तहसीलदार आरपी यादव ने भी मौके पर पहुंचकर नल को उखाड़ने की जानकारी ली। बाजार बंद करके धरना दे रहे कारोबारियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक उखाड़ा गया नल नहीं लगेगा, उस समय तक वह अपनी दुकान नहीं खोलेंगे। हालाकि तहसीलदार आरपी यादव ने मामले के समाधान के लिए 2 दिन का समय मांगकर मामले के पटाक्षेप की कोशिश की, लेकिन कारोबारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

epmty
epmty
Top