कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई से कश्मीरी पंडितों की आर्थिक मदद की जाए: मनीष

कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई से कश्मीरी पंडितों की आर्थिक मदद की जाए: मनीष

मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ के संरक्षक व जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मांग उठाई है कि कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी पर बनाई गई फिल्म कश्मीर फाइल्स की कमाई घाटी छोड़कर दर-दर की ठोकर खाने वाले कश्मीरी पंडितों के उत्थान व उन्हें घाटी में दोबारा बसाने के लिए खर्च की जानी चाहिए। उन्होंने पिछले 7 दिनों में दर्जनों कश्मीरी पुजारियों पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है और मोदी सरकार से मांग की है कि कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को सबक सिखाया जाए।

शहर के रामलीला टिल्ला पर आयोजित महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि कि महर्षि कश्यप द्वारा बसाई गई कश्मीर घाटी में पिछले 30 सालों से खून बह रहा है, वहां के मूल निवासी कश्मीरी पंडितों पर आतंकवादियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घाटी से पलायन करने पर मजबूर कर दिया था, इसके बाद पिछले 30 सालों से कश्मीरी पंडित देश के अलग-अलग हिस्सों में शिविरों में रह रहे हैं और अपने ही देश में उन्हें शरणार्थी का जीवन जीना पड़ रहा है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से केंद्र की भाजपा सरकार कश्मीरी पंडितों के लिए काफी काम कर रही है, लेकिन फिर भी उन्हें पूरी तरह कश्मीर घाटी में नहीं बसाया जा रहा है । समाजसेवी मनीष चौधरी ने मांग की है कि कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को अपनी फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों पर खर्च करनी चाहिए और उन्हें दोबारा कश्मीर में बसाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर में हुए आतंकी हमले की भी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है । महर्षि कश्यप जयंती समारोह के संयोजक नवीन कश्यप, तेजपाल राणा व सहसंयोजक नरेंद्र सहयोगी की देखरेख में भव्य शोभायात्रा रामलीला टिल्ला के आसपास निकाली गई। इससे पहले आज सुबह हवन-पूजन के पश्चात विचार गोष्ठी हुई और इसके बाद भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से केपी चौधरी, नवीन कश्यप, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चौधरी गोलू, तेजपाल राणा, विक्की चावला, विशाल वर्मा, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top