भगवान शंकर के जयकारे के साथ कांवड़ सेवा शिविर का आगाज

मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के कांवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ भगवान शिव शंकर के जयकारों के बीच हुआ। शिविर में कांवडिय़ों के लिए भोजन, चिकित्सा व जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था मुहैया कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्षा क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि संस्था द्वारा धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जाता है। इसी श्रृंखला में आज कांवडिय़ों के लिए मेरठ रोड स्थित गांव नरा अजमतगढ़ में भारद्वाज मार्केट में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। भगवान शिव के गगनभेदी जयनादों के बीच पंकज भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में जहां कावडिय़ों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है, वहीं चिकित्सा की भी उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कांवडिय़ों के लिए जलपान की भी उचित व्यवस्था शिविर संचालकों द्वारा मुहैया कराई जा रही है। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी व वरिष्ठ सदस्य पंकज भारद्वाज की देखरेख में आयोजित शिविर में पुलिस-प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। शालू सैनी ने बताया कि भक्ति व सेवा भाव से ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांवडिय़ों की सेवा में लगे हुए हैं। इस दौरान शालू सैनी, राजू सैनी, पंकज भारद्वाज, विनय भारद्वाज, कृष्णपाल तोमर, अमित, जितेन्द्र, भारती सैनी, सोनू, बबली सैनी, अंजू सैनी, रोहित सैनी, ललित सैनी, शेखर सैनी, शगुन सैनी, रजनी, कनिका, निशा, पारूल, ज्योति, रेणुका, रिया, राधिका, सुहानी, वंशिका, रिया, खुशी, संजीवनी, सोनाक्षी आदि मौजूद रहे।