बीमार हुए कैराना सपा विधायक को कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया अस्पताल

बीमार हुए कैराना सपा विधायक को कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया अस्पताल

मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए कैराना के समाजवादी पार्टी के विधायक को बीमार होने की स्थिति के बाद स्वास्थ्य के चेकअप और सीटी स्कैन आदि विभिन्न जांच के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया है।इस दौरान पुलिस के कड़े चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए थे।

शनिवार को मुजफ्फरनगर के जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के कैराना सीट के विधायक नाहिद हसन को बीमार होने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया है। वर्ष 2021 में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में गिरफ्तार किए गए कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन को जिला जेल से अस्पताल ले जाते समय पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। पिछले साल की 14 फरवरी को शामली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सपा विधायक को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न जांच के लिए जिला अस्पताल तक ले जाया गया।

हालांकि इससे पहले जिला कारागार के चिकित्सकों ने सपा विधायक के स्वास्थ्य का परीक्षण किया था। जिसके उपरांत उन्हें अल्ट्रासाउंड तथा सीटी स्कैन कराने की जरूरत महसूस की गई। जिसके चलते सपा विधायक को जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर योगेंद्र त्रिखा ने बताया है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बाद सपा विधायक की जिला अस्पताल में विभिन्न जांच कराई गई है।

epmty
epmty
Top