कबाडियो पर फिर निगाह टेढ़ी, होगी अट्ठारह की संपत्ति कुर्क

कबाडियो पर फिर निगाह टेढ़ी, होगी अट्ठारह की संपत्ति कुर्क

मेरठ। चोरी एवं लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाडियों के ऊपर टेढ़ी हुई पुलिस की निगाहें वाहनों की चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने में सफल रही है। पुलिस द्वारा एक बार फिर से कबाडियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पुलिस की ओर से मेरठ विकास प्राधिकरण एवं कैंट बोर्ड को चिट्ठी भेजकर कबाडियों की संपत्ति की जानकारी मांगी गई है। पुलिस ने कुछ बैंकों में चल रहे कबाडियों के खातों की जानकारी को भी जुटा लिया है। जल्द ही कबाडियों की संपत्ति को सीज करने का काम पुलिस द्वारा किया जाएगा।

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर सोतीगंज के कबाड़ी जीशान उर्फ पव्वा, मोहसीन, सलीम उर्फ टर्बाे, अफजाल, सुहेल उर्फ शीला तथा साजिद समेत 18 कबाडियों के खिलाफ पिछले साल की 29 जुलाई को सदर पुलिस द्वारा वाहनों के इंजन नंबर मिटाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी की ओर से इस मामले की जांच लाल कुर्ती थाना पुलिस को सौंपी गई थी।

2 महीने पहले सभी अट्ठारह कबाडियों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इन अट्ठारह कबाडियों की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारियां पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है।

बुधवार को लाल कुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया है कि मेरठ विकास प्राधिकरण एवं कैंट बोर्ड के अधिकारियों को पुलिस द्वारा चिट्ठी भेजकर 18 कबाडियों की संपत्ति के संबंध में जानकारी मांगी गई है। जल्दी ही कबाडियों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उधर इस मामले में वांछित चल रहे सोतीगंज निवासी अफजाल, साजिद, सलीम उर्फ टर्बाे तथा मोहसीन उर्फ बंदर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

epmty
epmty
Top