शिकार के लिए पेड़ से लगाई छलांग- लगा करंट हो गई तेंदुए की मौत

शिकार के लिए पेड़ से लगाई छलांग- लगा करंट हो गई तेंदुए की मौत

सहारनपुर। पड़ोसी जनपद मेरठ के पल्लवपुरम की आवासीय कालौनी से दबोचे गए तेंदुए की मौत उसे शिवालिक पहाड़ियों के भीतर तक ले आई। मेरठ से पकडने के बाद जंगल में छोडे गये तेंदुए की शिकार की तलाश में पेड़ से छलांग लगाने के दौरान करंट से झुलसकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सहारनपुर के शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज के गांव मूसैल के जंगल में एचटी लाइन का करंट लगने से तेंदुए की मौत हो गई है, जिसकी आयु तकरीबन 3 वर्ष बताई जा रही है। तेंदुए की मौत की जानकारी उस समय मिली जब मंगलवार की सवेरे गांव के किसान खेती-बाड़ी के सिलसिले में अपने खेतों की तरफ गए। खेत में मृत तेंदुए को देखकर किसानों की ओर से वनकर्मियों को इस मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही डीएफओ शिवालिक एवं वन क्षेत्राधिकारी मोहंड अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए के शव को रेंज कार्यालय लाए, जहां चिकित्सकों के पैनल ने मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम किया और बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार गिल का कहना है कि मृत मिले तेंदुए की उम्र तकरीबन 3 साल रही होगी। वह मादा थी और उसके पैर एवं कान के पास बिजली के तार के छूने से जलने के निशान पाए गए हैं। उनका मानना है कि तेंदुआ किसी शिकार को देखकर ऊंचाई से कूदा होगा और वह तार की चपेट में आ गया।

epmty
epmty
Top