भाजपाइयों की पिटाई का शिकार पत्रकार बोला- हॉस्पिटल से निकल पूछूंगा सवाल

भाजपाइयों की पिटाई का शिकार पत्रकार बोला- हॉस्पिटल से निकल पूछूंगा सवाल

रायबरेली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान सभा में आए लोगों से बातचीत करते समय मारपीट का शिकार हुए पत्रकार ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में कहा है कि अस्पताल से निकलकर मैं कल फिर आपसे मिलूंगा और सवाल पूछूंगा। मेरे सवालों के जवाब निश्चित रूप से आपके पास नहीं होंगे।

सोमवार को रायबरेली में बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान मारपीट का शिकार हुए पत्रकार राघव त्रिवेदी ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में एक बार फिर से भाजपाइयों से सवाल पूछने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में राघव त्रिवेदी ने कहा है कि आप मुझे पीट सकते हैं, आप मुझे मार सकते हैं, कमरे में बंद कर सकते हैं और वीडियो डिलीट कर सकते हैं।

लेकिन मैं अस्पताल से निकलकर कल फिर आपसे मिलूंगा और सवाल पूछूंगा, जिनके जवाब आपके पास नहीं होंगे।

राघव त्रिवेदी ने लिखा है कि जिस समय देश के गृहमंत्री चुनावी जनसभा में अपना भाषण दे रहे थे, उस दौरान मुझे पीटा जा रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस सारे तमाशे को देख रही थी और अन्य पत्रकार मेरी पिटाई को लेकर पूरी तरह से मौन थे।

ऐसे पत्रकारों पर कटाक्ष करते हुए राघव त्रिवेदी ने कहा है कि याद रखिए जब यह चलन शुरू हुआ है तो एक दिन आपका नंबर भी आएगा और खामोश रहने से सच छिप नहीं सकता।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में पत्रकार राघव त्रिवेदी की पिटाई हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उनकी पिटाई का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल पत्रकार से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे।

पत्रकार से मुलाकात करने के बाद भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस सरकार में सवाल पूछने वाले पत्रकारों की ऐसी ही हालत होती है। पता नहीं कितने पत्रकारों के घर तबाह हुए हैं।

उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए आई महिलाएं जब उठकर जाने लगी तब पत्रकार ने महिला से सवाल पूछ लिया था।

जिसके जवाब में महिलाओं ने कहा था कि प्रधान जी द्वारा उन्हें ₹100 देकर बुलाया गया था। बस इसी बात को लेकर भाजपाइयों ने पत्रकार की पिटाई कर दी थी।

आरोप है कि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस भाजपाइयों के हाथों हो रही पत्रकार की पिटाई को देखती रही।

epmty
epmty
Top