पत्रकार की आग से झुलस कर मृत्यु

पत्रकार की आग से झुलस कर मृत्यु
  • whatsapp
  • Telegram

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्थितियों मे एक मकान मे आग लगने से उसमें रह रहे पत्रकार समेत दो लोगो की झुलस कर मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रो ने शनिवार को बताया कि बीती रात कलवारी गाँव मे स्थित एक आवासीय परिसर मे संदिग्ध परिस्थितियो मे आग लगने से एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक और उनके मित्र पिंटू साहू की जल कर मृत्यु हो गई।

उन्होने बताया कि जिस मकान मे आग लगी,उसमे पत्रकार परिवार के साथ रहते थे। मकान मे आग लगने से पिंटू साहू की जल कर रात मे ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से झुलसे पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक को लखनऊ रेफर कर दिया गया जहाँ उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

मामले की सूचना पर पहुँचे जिला अधिकारी करूणा करूणेश, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा सहित आला अधिकारियो ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि संदेहास्पद परिस्थितियों में लगी आग के मामले में दो संदिग्धो को हिरासत मे लिया गया है। मामले मे फॉरेसिंक टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top