बेटी की शादी के लिये इकट्ठा किये जेवरात चोरों ने एक झटके में उडाये

बेटी की शादी के लिये इकट्ठा किये जेवरात चोरों ने एक झटके में उडाये

बरेली। चोर चोरी करता हुए यह नहीं सोचता कि वह कहां चोरी कर रहा है उसे चोरी करने से मतलब होता है। उसका फर्क सिर्फ जिसका सामान चोरी हुआ है उस पर पड़ता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है बरेली से। बरेली के नवाबगंज थाने क्षेत्र में लड़की की शादी के लिये जुटाई रकम बंद घर से चोर एक झटके में उड़ा ले गये।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्योलडिया इलाके का निवासी राजमिस्त्री का घर बंद था। जयपुर में काम कर रहे राजमिस्त्री जब अपने परिवार के साथ घर वापस लौटे तो उनके कमरों का दरवाजा खुला हुआ था और सारा सामान उल्टा-सीधा पड़ा हुआ था। जब उन्होंने घर में रखे पैसे और जेवरात चेक किये तो वह गायब थे। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

epmty
epmty
Top