ग्राम प्रधानों के साथ दफ्तर में छलक रहे थे जाम-वीडियो वायरल-सेक्रेटरी सस्पेंड

ग्राम प्रधानों के साथ दफ्तर में छलक रहे थे जाम-वीडियो वायरल-सेक्रेटरी सस्पेंड

बलिया। ग्राम पंचायत अधिकारी ने दफ्तर को ही मयखाने में तब्दील कर दिया। पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ दफ्तर के भीतर शराब के जाम छलकाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल हुए वीडियो के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को दारू पार्टी का आयोजन किया गया था। ग्राम पंचायत अधिकारी की टेबल पर सचिव के साथ पूर्व प्रधानों ने एक दूसरे के साथ गिलास टकराते हुए जाम से जाम छलकाए गये। दफ्तर को मयखाने का रूप देते हुए उसके भीतर टकराये जा रहे जाम का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्राम पंचायत सचिव की टेबल पर जाम छलकाने का यह मामला जब जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के सामने तक पहुंचा तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से शराब पीने को प्रशासनिक अनुशासनहीनता बताते हुए सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी यानी विवादित सचिव प्रमोद कुमार मंजिल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

उन्होंने निलंबन के दौरान तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत अधिकारी को इस बाबत रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया है। इधर आरोपी सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही किए जाने की जानकारी मिलते ही ब्लॉक में हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top