जगबीर चौधरी हत्याकांड-भाकियू मुखिया कोर्ट में हुए पेश-गवाह के बयान दर्ज

जगबीर चौधरी हत्याकांड-भाकियू मुखिया कोर्ट में हुए पेश-गवाह के बयान दर्ज

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2003 के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर के गांव अलावलपुर में हुई भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के मामले में भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत आज अदालत में पेश हुए। इस दौरान अभियोजन की ओर से गवाह के रूप में पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रसेन द्वारा अपने बयान दर्ज कराए गए। मामले की सुनवाई अब आगामी 27 मई तक स्थगित कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को जिला अदालत में एडीजे 11 की कोर्ट में वर्ष 2003 में जनपद के गांव अलावलपुर में हुई राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई की गई। इस दौरान इस मामले में आरोपी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत अदालत के सामने पेश हुए।

अभियोजन की ओर से इस दौरान इस मामले में गवाह पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रसेन द्वारा अपने बयान अदालत के सामने दर्ज कराए गए। गवाह उप निरीक्षक की ओर से नक्शा नजरी की तस्दीक की गई। एडीजे-11 शाकिर हसन ने मामले की सुनवाई अब आगामी 27 मई तक स्थगित कर दी है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 के सितंबर माह में जनपद के थाना भौंराकलां क्षेत्र के अलावलपुर गांव में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में मृतक के पुत्र पूर्व मंत्री योगराज सिंह की ओर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत तीन लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

अभी तक हुई सुनवाई के चलते इस मामले में शामिल दो आरोपियों की मौत हो चुकी है। अब केवल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एकमात्र आरोपी बचे हैं।

epmty
epmty
Top