2 वर्षीय बालक के धक्के से जमीन सूंघता मिला लोहे का गेट-मचा कोहराम

2 वर्षीय बालक के धक्के से जमीन सूंघता मिला लोहे का गेट-मचा कोहराम

फिरोजाबाद। लापरवाही की सभी हदों को पार करते हुए बिना सीमेंट लगाए दीवार के सहारे खड़ा किया गया स्कूल का गेट 2 वर्षीय बालिका के धक्का देते ही जमीन सूंघने लगा, जिसके चलते खेल रही बालिका की मौत हो गई। दिन निकलते ही हुई बालिका की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।

शनिवार की सवेरे नगला सिंघी थाना क्षेत्र के बजहेरा गांव निवासी देवी राम की 2 वर्षीय बेटी अनामिका अपने भाई बहन के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकल आई। अनामिका ने जैसे ही गांव में संचालित नारायणी शिव शंकर पब्लिक स्कूल के गेट को खोलने के लिए धक्का दिया वैसे ही गेट उखड़कर उसके ऊपर आ गिरा। अनामिका के दबते ही उसके भाई बहन ने शोर मचा दिया। बच्चों की आवाज को सुनकर गांव वालों के साथ-साथ परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बालिका के ऊपर पड़े गेट को हटाकर अनामिका को निकाला, जिस समय तक बच्ची को बाहर निकाला गया उस वक्त तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालिका की मौत से परिवारजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक की लापरवाही के चलते शनिवार को यह हादसा हुआ है। गांव में संचालित स्कूल के गेट को सीमेंट के माध्यम से जाम नहीं किया गया था। केवल दीवार के सहारे ही गेट को रोजाना खड़ा कर दिया जाता था। स्कूल के भीतर इंटर तक की कक्षाएं संचालित होती है। इतने बड़े स्कूल के भीतर मुख्य द्वार का दरवाजा स्थाई तरीके से नहीं लगाया जाना स्कूल संचालकों की लापरवाही को उजागर कर रहा है।



epmty
epmty
Top