UP में फिर हुए आईपीएस के तबादले- विनीत को मिली गोंडा SP की कमान

UP में फिर हुए आईपीएस के तबादले- विनीत को मिली गोंडा SP की कमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से अब एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस विनीत जायसवाल को अब गोंडा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग की ओर से किए गए संक्षिप्त तबादलों में दो आईपीएस ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस विनीत जायसवाल को अब गोंडा के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। उधर अभी तक गोंडा के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे आईपीएस अंकित मित्तल की पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक आरटीसी चुनार के पद पर मिर्जापुर में की गई है। तबादला करते हुए गोंडा के नए एसपी बनाए गए विनीत जायसवाल इसके पहले लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपयुक्त के पद पर तैनात थे।


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में नागरिक प्रशासन एवं पुलिस विभाग में चुस्ती लाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार फैसला ले रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में कई प्रशासनिक फेर बदल किया जा चुके हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top