शुरू हुई मदरसों में आमदनी के स्रोतों की जांच, टीमें कर रही सर्वे

शुरू हुई मदरसों में आमदनी के स्रोतों की जांच, टीमें कर रही सर्वे

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मदरसों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित की गई अधिकारियों की टीम मदरसों की जांच के लिए मैदान में उतर गई है। जिलाधिकारी की ओर से गठित की गई टीम में शामिल एसडीएम रैंक के अधिकारी के अलावा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद के मदरसों में पहुंचकर सर्वे का काम कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को शासन के निर्देश पर मदरसों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई टीम में शामिल किए गए एसडीएम रैंक के अधिकारी के अलावा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अब मदरसों में पहुंचकर उसमें आय के स्रोत की जांच कर रहे हैं। टीम को मदरसों की जांच एवं सर्वे की रिपोर्ट पहले जिलाधिकारी के सुपुर्द करनी होगी। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से इकट्ठा की गई सर्वे की यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। 5 अक्टूबर तक गठित की गई टीम को अपनी रिपोर्ट अब एडीएम को सौंपने को कहा गया है। 10 अक्टूबर तक यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इसके बाद 25 अक्टूबर तक जिलाधिकारी सर्वे की इस रिपोर्ट को शासन को भेजेंगे।


epmty
epmty
Top