किसानों को प्रत्येक जिले में पॉलीहाउस बनाने के लिए प्रेरित करें : श्रीराम चौहान

किसानों को प्रत्येक जिले में पॉलीहाउस बनाने के लिए प्रेरित करें : श्रीराम चौहान

लखनऊ उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने कहा कि औद्यानिक विकास की योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जायेगा, ताकि बागवानों और किसानों को लाभकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सुगमता से उपल्ब्ध हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निदेर्शित किया कि प्रदेश उद्यान विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार भी इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बागबानों एवं किसानों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए सतत् प्रत्यत्नशील है।

श्रीराम चौहान उद्यान भवन में उद्यान विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में पाॅली हाउस के निर्माण के लिए किसानों को प्रेरित करें। पाली हाउस ऑफ सीजन में सब्जियां, पुष्प उत्पादन की क्षमता को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि कम समय में अच्छी फसलों के उत्पादन से किसानों की आय में वृद्धि होती है।

उद्यान राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि एकीकृत बागवानी मिशन योजना को और प्रभावी रूप से लागू करें। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि में वरदान स्वरूप है। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

प्रमुख सचिव उद्यान वीएल मीणा ने राज्यमंत्री को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराया जाएगा।

बैठक में विशेष सचिव, संदीप कौर, निदेशक, उद्यान डॉ एसबी शर्मा सहित उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top