बीजेपी का पटका पहन दरोगा जी ने मांगे वोट- एसएसपी ने किया सस्पेंड

बीजेपी का पटका पहन दरोगा जी ने मांगे वोट- एसएसपी ने किया सस्पेंड

मेरठ। सत्ता के साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए दरोगा ने भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनकर भाजपा के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। मामले का फोटो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा की हरकत का संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी का पटका गले में डालकर दरोगा जी द्वारा बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगने का एक फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे मेरठ महानगर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा हरीश गंगवार का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे फोटो में दरोगा जी शायद बाजार में किसी दुकान के सामने खड़े हुए हैं। मौके पर एक भाजपाई महिला के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है। इस दौरान बाइक पर सवार दरोगा जी ने अपने गले में बीजेपी का पटका डाल रखा है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का पंपलेट थामकर लोगों से उन्हें वोट देने की गुजारिश करते दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दरोगा जी का यह फोटो वायरल होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया और समाजवादी पार्टी ने इसे हाथों-हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे कैसे निष्पक्ष चुनाव होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीजेपी के प्रचारक बने दरोगा जी को सस्पेंड कर दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top