टीका नहीं लगवाने वालों से हो रही पूछताछ

टीका नहीं लगवाने वालों से हो रही पूछताछ

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 500 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जाने थे लेकिन 427 ने ही टीके लगवाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने आज कहा कि जिन 73 लोगों ने टीके नहीं लगवाये उनसे इसका कारण पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण में सहारनपुर 10वें स्थान पर रहा है। सहारनपुर में 500 के लक्ष्य के विपरीत 427 स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को टीका लगवाया था। इस तरह प्रदेश में टीकाकरण का सहारनपुर का प्रतिशत 85 रहा। पहला स्थान बागपत का रहा जहां 96 फीसद लोगों ने टीके लगवाए।

डॉक्टर सोढ़ी ने कहा कि जिन 73 लोगों ने टीके नहीं लगवाए उनसे पूछताछ की जा रही है। अगले चरण में पुलिस कर्मियों और राजस्व कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। सहारनपुर में 33660 मुजफ्फरनगर में 2939 और शामली में 1797 पुलिसकर्मियों को टीका लगेगा। 22 जनवरी को फिर से टीकाकरण किया जाएगा।




epmty
epmty
Top