गणतंत्र दिवस की सर्वोत्कृष्ट झाँकी के लिए उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान हेतु पुरस्कार प्राप्त करते हुए सूचना निदेशक शिशिर

गणतंत्र दिवस की सर्वोत्कृष्ट झाँकी के लिए उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान हेतु पुरस्कार प्राप्त करते हुए सूचना निदेशक शिशिरThe Union Minister for Defence, Rajnath Singh giving away the best Tableaux and other cultural awards related to Republic Day celebrations, in New Delhi on January 28, 2020. The Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Defence, Shripad Yesso Naik and Director of Information Uttar Pradesh Shishir also seen.

नई दिल्ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्‍ली कैंट के राष्‍ट्रीय रंगशाला शिविर में गणतंत्र दिवस 2020 से जुड़े पुरस्‍कार प्रदान किए। असम को 26 जनवरी, 2020 की राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की झांकियों में असम की झांकी को सर्वश्रेष्‍ठ झांकी घोषित किया गया। असम की झांकी 'विशिष्‍ट शिल्‍पकारी और संस्‍कृति की भूमि' विषय पर आधारित थी।





ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश की झांकियों को संयुक्‍त रूप से दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। ओडिशा की झांकी में भगवान लिंगराज की प्रसिद्ध रूकुना रथयात्रा को दिखाया गया था। भगवान लिंगराज की पूजा भुवनेश्‍वर में छठी शताब्‍दी में निर्मित लिंगराज मंदिर में भगवान शिव और भगवान विष्‍णु दोनों के रूप में की जाती है।





उत्तर प्रदेश की झांकी में 'सर्व धर्म समभाव' विषय पर राज्‍य के सांस्‍कृतिक और धार्मिक पर्यटन को प्रदर्शित किया गया। उत्तर प्रदेश की ओर से सूचना निदेशक शिशिर ने पुरस्कार स्वीकार किया।


गणतंत्र दिवस की सर्वोत्कृष्ट झाँकी के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में मौजूद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल ,अपर मुख्य सचिव सूचना/गृह अवनीश अवस्थी एवं निदेशक सूचना शिशिर


गणतंत्र दिवस-2020 के अवसर पर इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी 'उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन' को राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्राॅफी और प्रशस्ति-पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज उनके सरकारी आवास पर सौंपा गया। यह पुरस्कार अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल तथा सूचना निदेशक शिशिर ने मुख्यमंत्री जी को सौंपा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध है। राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर प्रदेश की झांकी को प्राप्त पुरस्कार से राज्य के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिली है। यह झांकी प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी थी। झांकी के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश को यह पुरस्कार पिछले कई वर्षाें के बाद प्राप्त हुआ है।



विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों की छह झांकियों में जल शक्ति मंत्रालय तथा राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की झांकी को संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ झांकी का पुरस्‍कार मिला। जल शक्ति मंत्रालय की झांकी में सरकार के नए कार्यक्रम जल जीवन मिशन को दिखाया गया। जल जीवन मिशन का उद्देश्‍य वर्ष 2024 तक प्रत्‍येक ग्रामीण परिवार को नियमित आधार पर, निर्धारित गुणवत्‍ता का तथा पर्याप्‍त मात्रा में पीने योग्‍य जल यानी हर घर जल उपलब्‍ध कराना है। 'आपदा सेवा सदैव' के अपने नारे के अनुरूप एनडीआरएफ की झांकी में प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं में एनडीआरएफ की सफल और शानदार मानवीय सेवा को दिखाया गया था।





'कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी' विषय पर केन्‍द्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी को रंगारंग और सुगंधित फूलों से देश के विभिन्‍न भागों को सजाकर दिखाने के लिए विशेष पुरस्‍कार दिया गया।

रक्षा मंत्री ने सर्वोदय कन्‍या विद्यालय, बी ब्‍लॉक, जनकपुरी, नई दिल्‍ली के बच्‍चों के प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सांस्‍कृतिक प्रदर्शन पुरस्‍कार दिया। बच्‍चों ने 'म्हारो रंगरंगीलों राजस्‍थान' विषय पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। पश्चिम क्षेत्र सांस्‍कृतिक केन्‍द्र, उदयपुर के बच्‍चों को गुजरात के लोकनृत्‍य गरबा की प्रस्‍तुति के लिए सांत्‍वना पुरस्‍कार दिया गया।

रक्षा मंत्री ने 1 से 15 जनवरी, 2020 के बीच MyGov.in के सहयोग से रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता 'नो योर फोर्सेज' के विजेताओं को नकद पुरस्‍कार दिए। इस क्विज का आयोजन लोगों विशेषकर युवाओं में देश भक्ति की भावना विकसित करने के लिए किया गया। कार्तिक भल्‍ला ने पहला पुरस्‍कार और 25,000 रुपये का नकद पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। 15,000 रुपये के नकद पुरस्‍कार के साथ समूलक्रांतिकुमार रेड्डी को दूसरा पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ जबकि 10,000 रुपये के नकद पुरस्‍कार के साथ तीसरा पुरस्‍कार पायल यादव को दिया गया।

इस अवसर पर रक्षा राज्‍य मंत्री श्रीपद नाईक, रक्षा तथा अन्‍य मंत्रालयों/विभागों के वरिष्‍ठ अधिकारी तथा कलाकार और बच्‍चे उपस्थित थे। रक्षा मंत्री ने सहभागियों के साथ बातचीत की और परेड में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Next Story
epmty
epmty
Top