उज्जवला योजना पर महंगाई की मार, घर के कोने में धूल फांक रहे गैस सिलेंडर

उज्जवला योजना पर महंगाई की मार, घर के कोने में धूल फांक रहे गैस सिलेंडर

मुजफ्फरनगर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से उज्जवला योजना के माध्यम से चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान उठने वाले धुएं से गरीब महिलाओं की आंखों से निकलने वाले आंसुओं को रोकने के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए गए हैं। लेकिन बेतहाशा बढ़ती महंगाई के चलते गैस सिलेंडर के दामों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी की वजह से गरीबों को सिलेंडर भरवाने में बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। जिसके चलते गरीब महिलाओं ने पैसे के अभाव में गैस सिलेंडर घर के एक कोने में रखकर चूल्हे पर खाना बनाते हुए अपनी दिनचर्या जारी कर रखी है।

जनपद मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना उज्जवला के तहत गरीबों को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं, ताकि गरीब महिलाओं की आंखों से चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान निकलने वाले आंसुओं को रोका जा सके। लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर पर शुरुआत में तो खुशी के साथ खाना बनाया और उस पर बने खाने का रसास्वादन करते हुए सरकार को दिल पर ढेरों दुआएं दी। लेकिन जैसे-जैसे गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी होना शुरू हुई तो फिर से गरीब महिलाओं की आंखों से झर झर आंसू निकलने शुरू हो गए हैं। आमदनी कम खर्चा अधिक के चलते रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होने से महिलाओं ने गैस सिलेंडर के माध्यम से खाना बनाने का सपना छोड़ दिया है। घर में गैस का चूल्हा और सिलेंडर आने के बाद तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिये गए माटी के चूल्हे एक बार फिर से गरीबों की रसोई की शान बनने लगे हैं। सरकार की ओर से उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर और चूल्हा रसोई के कोने में रखे धूल फांक रहे हैं।

epmty
epmty
Top