फिर पड़ी महंगाई की मार-एक बार फिर बढे CNG के दाम-पहुंचे डीजल के समीप

फिर पड़ी महंगाई की मार-एक बार फिर बढे CNG के दाम-पहुंचे डीजल के समीप

गाजियाबाद। चौतरफा महंगाई से जूझ रही पब्लिक को कहीं से भी राहत मिलती हुई महसूस नहीं हो रही है। सीएनजी के दामों में आज एक बार फिर से की गई बढ़ोतरी के बाद ग्रीन ईंधन मानी जाने वाली सीएनजी भी अब तकरीबन डीजल पेट्रोल के दामों के करीब पहुंच गई है।

रविवार को सीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से एक बार फिर से सीएनजी के दामों में इजाफा किया गया है। कंपनी की ओर से 2 प्रति किलो सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं जिसके चलते राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73 रुपए 61 पैसे प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। उधर नोएडा, गाजियाबाद एवं ग्रेटर नोएडा में सी एन जी के लिए वाहन चालको को अब 76 रुपए 17 पैसे प्रति किलो के दाम चुकाने होंगे।

दिल्ली के मुकाबले गाजियाबाद और नोएडा में सीएनजी के दाम तकरीबन 3 रूपये प्रति किलो अधिक हैं। मेरठ मुजफ्फरनगर और शामली जनपद में सीएनजी खरीदने के लिए लोगों को अब 80 रुपए 84 पैसे प्रति किलो के हिसाब से दाम चुकाने होंगे। उधर गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 81 रुपए 94 पैसे प्रति किलो की दर पर पहुंच गई है। यदि कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर की बात की जाए तो यहां पर सीएनजी के रेट सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इन जनपदों में सीएनजी के लिए अब लोगों को 85 रुपए 84 पैसे प्रति किलो की दर से भुगतान करना पड़ रहा है

यदि सीएनजी के दाम बढ़ाने की बात की जाए तो इस साल अभी तक 5 महीने के भीतर सीएनजी के रेट दसवीं मर्तबा बढ़ाए गए हैं। नोएडा एवं गाजियाबाद में अगस्त 2021 में सीएनजी के दाम 49 रुपए 90 पैसे प्रति किलो की दर पर थे। लेकिन साढे 8 महीने में ही नोएडा एवं गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 26 रूपये अधिक हो गए हैं।

epmty
epmty
Top