भारत का गणतंत्र दिवस विविधता में एकता का उत्सव है: मनीष चौधरी

भारत का गणतंत्र दिवस विविधता में एकता का उत्सव है: मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि भारत का गणतंत्र दिवस विविधता में एकता का उत्सव है। आज ही के दिन हमारा देश संपूर्ण गणतंत्र बना था, तभी गणतंत्र दिवस हर वर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाता है। हमारे देश में सभी धर्म के लोग मिलकर रहते हैं, यही सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने खालापार में जिया उल उलूम पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देश के तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स मीट में विनर बच्चों को बनाना इटिंग कंपीटिशन में हम्माद खान, उस्मान, तूबा, आहद, रिहान खान, मोहम्मद उमैर पुत्र फिरोज़ खान, राहत, इशफा, रहबर, बरीरा, इंशा, बैलेंस में उज़ैफा, अबूज़र, ज़ोया, ज़ेद पुत्र आस मोहम्मद, अमन, सर्किल रेस में मोहम्मद ज़ेद, कशिश, सरताज, नशरा खान, अम्मार, मरहबा, नमरा,नबिया,ज़ोया,ज़रीन, चेयर गेम में रमज़ा, सेक रेस में जुनैद कैफ, अब्दुल समद, शादाब, राइटिंग कंपीटिशन में कक्षा 1 से फरमान,कक्षा 2 से सायमा,कक्षा 3 से लम्हा, कक्षा -4 से अमन,कक्षा 5 से अब्दुल समद,कक्षा 6 से शान मोहम्मद,कक्षा 7 से ज़ोया, ड्राइंग कंपीटिशन में कक्षा 4 से ज़रीन, कक्षा 7 से तमन्ना परी, क्रिकेट मैच में विनर टीम में मोहम्मद ज़ेद, माज़, अमन, मोहम्मद समद,सरताज,अनस खान,अब्दुल समद ज़िया आदि शामिल रहे। इस अवसर पर उल उलूम पब्लिक स्कूल में

नजमुल हसन ज़ैदी अध्यक्ष ह्यूमैनिटी वेलफेयर, भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैज़ुररहमान, अजित सेवा भारती आर एस एस आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिया उल उलूम पब्लिक स्कूल के मैनेजर नाज़िश गज़ाली, प्रधानाचार्य नदीम खान व स्कूल स्टाफ इफ्फत, उज़मा, शाहीन, गुलिस्ता, मुस्कान आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मरियम ने किया।

epmty
epmty
Top