किसान महापंचायत में अटाटूट भीड़-GIC मैदान हुआ फुल

किसान महापंचायत में अटाटूट भीड़-GIC मैदान हुआ फुल

मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की जा रही संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने के लिए अटाटूट भीड़ पहुंच रही है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के कोने-कोने से किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि पंचायत स्थल राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान अभी से पूरी तरह किसानों से लबालब भर चुका है। अब हजारों किसान सड़कों पर घूम रहे हैं। पंचायत में आने वाले वाहनों के कारण पूरे शहर की सड़कें जाम हो गई है। अब हालात ऐसे हो चले हैं कि जिस वाहन को जहां पर जगह मिल रही है, वहीं पर ही उसे पार्क करते हुए खड़ा किया जा रहा है।




रविवार को शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की जा रही महापंचायत के लिए बनाए गए मंच से केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर शब्दबाणों के तीर चलाए जा रहे हैं। मंच पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और युद्धवीर सिंह समेत अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारी मौजूद हैं। मंच से बोल रहे वक्ता किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने का आह्वान कर रहे हैं। उधर शामली रोड, भोपा रोड, रुड़की रोड तथा जानसठ रोड समेत शहर की अन्य सभी सड़कों पर वाहनों की लाइनें लगी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पर पुलिस फोर्स को तैनात करते हुए उसे अलर्ट मोड पर रखा गया है। महापंचायत के दौरान मंच से भाजपा व मोदी तथा योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए हैं। शहर की सड़कों पर भी किसानों के मुंह से इसी प्रकार के नारे निकल रहे हैं। उधर बताया जा रहा है कि किसानों की आंखों में खटक रहे एक न्यूज़ चैनल की महिला रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी की गई है। जिसके बाद मंच से संचालकों की ओर से किसानों से इस प्रकार की हरकत न करने की अपील की गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों को अंदर बुला कर मंच से व्यवस्था बनाने की मांग की गई है।

epmty
epmty
Top