पुलिस के सख्त पहरे के बीच- सर्राफ के ठिकानों पर आयकर का छापा

पुलिस के सख्त पहरे के बीच- सर्राफ के ठिकानों पर आयकर का छापा

जौनपुर। जनपद के कोतवाली क्षेत्र में दो बड़े सर्राफों के प्रतिष्ठानो में सोमवार को आयकर विभाग ने छापे मारे। मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति अन्दर नहीं जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग सात बजे के दो दर्जन वाहनो के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम जौनपुर शहर के स्वर्ण व्यवसायी गहना कोठी और कीर्ति कुंज के प्रतिष्ठान और घरों पर आयी और छानबीन की कार्यवाई में जुट गयी है। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। छापामारी के समय परिवार के सदस्यो और काम करने वाले नौकरो को अपनी हिरासत में लिया गया यहां तक कि प्रतिष्ठानो के शटर बन्द कर अन्दर जांच पड़ताल की जाती रही। मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति अन्दर नहीं जा सके। दोनो प्रतिष्ठानो के छह ठिकानो पर छापामारी की कार्यवाई की गयी। आयकर विभाग के कमिश्नर से इस छापामारी को लेकर बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने जानकारी देने से मना कर दिया। यहां बता दे कि अभी चन्द माह पहले भी कीर्ति कुंज पर आयकर विभाग के द्वारा वृहद स्तर पर छापामारी की गयी थी। उस समय भी टैक्स की चोरी का मामला सामने आया था। पुनः छापामारी से अब जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी दहशत में आ गये है।

epmty
epmty
Top