चांदी कारोबारी के घर आयकर की रेड- डर से नहीं खुले दुकानों के शटर

चांदी कारोबारी के घर आयकर की रेड- डर से नहीं खुले दुकानों के शटर

आगरा। आयकर विभाग की ओर से चांदी कारोबारी के घर और प्रतिष्ठान पर की गई छापामार कार्यवाही से सर्राफा बाजार में खलबली मची हुई है। कारोबारी के घर के बाहर पुलिस तैनात है और बाजार में अन्य सर्राफा कारोबारियों की दुकानों के शटर इस छापामार कार्रवाई के डर से बंद है।


रविवार को थाना एत्माद्दौला अंतर्गत ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी चांदी कारोबारी राम कुमार गुप्ता के घर और नमक मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापामार कार्यवाही की। महानगर के बडे चांदी कारोबारी के आवास एवं प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के निवास और प्रतिष्ठान पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। अक घर में कारोबार, जमीन और अन्य निवेशकों से संबंधित दस्तावेज आयकर अधिकारियों द्वारा खंगाले जा रहे हैं। बड़े स्तर पर की जा रही इस छापामार कार्यवाही में कई टीमें चांदी कारोबारी के घर और प्रतिष्ठान को खंगालने में लगी हुई है। रविवार को दिन निकलते ही चांदी कारोबारी के घर और प्रतिष्ठान पर पडे छापे की सूचना मिलते ही बाजार में नमक की मंडी और चौबे जी का फाटक बाजार के अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के डर के चलते कई कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी नहीं खोलें। दोपहर बाद तक इन बाजारों में इक्का-दुक्का ही दुकानें खुली थी। बाजार में इस बात की चर्चा गर्म है कि किसी और कारोबारी के यहां भी आयकर विभाग की रेड की कार्यवाही हुई है, इसके डरते भी व्यापारी दुकान खोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।

epmty
epmty
Top