अफसर की चिट्ठी में दम- बिना टोल टैक्स सामान पहुंचा मंत्री के घर

अफसर की चिट्ठी में दम- बिना टोल टैक्स सामान पहुंचा मंत्री के घर

सहारनपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से जारी की गई चिट्ठी के आधार पर ही प्रदेश की कैबिनेट मंत्री का लकड़ी का सामान सहारनपुर से आगरा तक रास्ते में कहीं भी बिना किसी तरह की रोक टोक और टोल टैक्स चुकाए बगैर ही पहुंच गया है। अफसर की चिट्ठी वायरल होने के बाद अब यह पत्र लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर एक चिटठी वायरल हो रही है। सहारनपुर की जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा जारी की गई इस चिट्ठी ने इस बात को दिखा दिया है कि अफसर, मंत्री, सांसद और विधायक के कागज में ही कितना दम होता है।

दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला एवं विकास कैबिनेट मंत्री तथा उत्तर उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी बेबी रानी मौर्य का लकड़ी का सामान सहारनपुर से आगरा स्थित उनके आवास पर भेजा जाना था। सहारनपुर से कैबिनेट मंत्री का सामान एक गाड़ी में लदवाया गया और सहारनपुर की जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा एक चिट्ठी सामान लेकर जाने वाले गाड़ी के चालक को सौंपी गई।

चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा गया है कि यह कैबिनेट मंत्री का सामान है जिससे टोल टैक्स नहीं वसूला जाए। कैबिनेट मंत्री का सामान लेकर गए गाड़ी के चालक को जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बाकायदा विभागीय लेटर पैड पर एक प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया था।

जिसमें लिखा गया है कि माननीय मंत्री बेबी रानी मौर्य के लिए कुछ सामान शासकीय कार्य में गाड़ी संख्या यूपी 11 बीटी 8347 में सहारनपुर से माननीय मंत्री आवास आगरा जा रहा है। अतः आपको सूचित किया जाता है कि उक्त गाड़ी को किसी प्रकार के अवरोध एवं टोल टैक्स से मुक्त करने का कष्ट करें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी की गई यह चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है

epmty
epmty
Top