शराब के अवैध कारोबार में महिलाओं ने भी उतारे पैर-जमीन में दबा मिला जखीरा

शराब के अवैध कारोबार में महिलाओं ने भी उतारे पैर-जमीन में दबा मिला जखीरा

झांसी। शराब के अवैध कारोबार में महिलाओं ने भी अपने पांव उतारकर कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री का सिलसिला शुरू कर दिया। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 2 महिलाओं को 800 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए इस गोरखधंधे का खुलासा किया है। इस दौरान दो महिलाएं पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को गच्चा देकर भागने में कामयाब रही। पुलिस से बचने के लिए आरोपी महिलाओं ने कच्ची शराब से भरे ड्रम जमीन के नीचे दबा रखे थे। मौके पर 5000 किलोग्राम लहन भी बरामद हुआ है। जिसे नष्ट कर दिया गया है।

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दातार नगर पवई के कबूतरा डेरा में छापामार कार्रवाई की। जहां से 800 लीटर कच्ची शराब के साथ टीम द्वारा दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान टीम के आने की भनक लगते ही गिरफ्तार की गई महिलाओं की 2 साथी मौके से फरार हो गई। गिरफ्तार की गई महिलाओं की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन के नीचे दबाकर रखे गए शराब के ड्रम जेसीबी की सहायता से खुदवाकर बाहर निकाले। गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम दातार परवई निवासी मीना पत्नी राकेश और संगम पत्नी रंजीत बताए गए हैं। दोनों के कब्जे से 100-100 लीटर कच्ची शराब बरामद होने के बाद दातार नगर पवई गांव में पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। जहां जमीन के नीचे से कच्ची शराब के ड्रम बरामद किए गए हैं।





epmty
epmty
Top