किसान नेता हत्याकांड में भाकियू मुखिया कोर्ट में पेश-लगवाई हाजिरी

किसान नेता हत्याकांड में भाकियू मुखिया कोर्ट में पेश-लगवाई हाजिरी

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2003 की 6 सितंबर की शाम गोली मारकर की गई किसान नेता की हत्या के हाई प्रोफाइल मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत आज एक बार फिर से तारीख पर कोर्ट में न्यायाधीश के सामने पेश हुए। जहां न्यायालय ने अब उन्हें अगली तारीख पर आने के लिए कहा है।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कचहरी प्रांगण स्थित एडीजे कोर्ट में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने 20 साल पुराने मामले में अदालत के सम्मुख उपस्थित होकर अपनी हाजिरी लगवाई है।

उल्लेखनीय है कि जनपद में 6 सितंबर 2003 की शाम को किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत तीन लोगों को नामजद कराया था और यह मामला जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हाई प्रोफाइल हो गया था।

दिवंगत किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे योगराज सिंह के पिता हैं, जबकि पूर्व मंत्री योगराज सिंह अब राष्ट्रीय लोकदल में बड़े पदाधिकारी हैं। चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड के बाद से ही लगातार 20 सालों से चौधरी नरेश टिकैत हर तारीख पर कोर्ट में आते हैं और न्यायाधीश के सामने पेश होते हैं।

जिला मुख्यालय पर कोर्ट में पेश होने के बाद चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है और हम निर्दाेष हैं, हमें न्याय जरूर मिलेगा। हम हर तारीख पर कोर्ट में पेश होते हैं, जब भी न्यायालय का आदेश आता है, हम लोग तारीख पर आ जाते हैं और हमें पूरा भरोसा है कि हम निर्दाेष साबित होंगे।

दर्जनों किसानों के साथ न्यायालय में पेश हुए।

epmty
epmty
Top