चेकिंग अभियान में आबकारी विभाग रहा खाली हाथ-चेकिंग में हाथ नही लगी दारू

चेकिंग अभियान में आबकारी विभाग रहा खाली हाथ-चेकिंग में हाथ नही लगी दारू

हापुड। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में आबकारी विभाग की ओर से शराब की अवैध तस्करी और निर्माण को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में आबकारी विभाग के कर्मचारी खाली हाथ लौटने को मजबूर रहे। चेकिंग कर रहे आबकारी विभाग को अवैध शराब के नाम पर चेकिंग अभियान में कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।


जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में जिला आबकारी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नं-2 धौलाना वीके सिंह ने अपने स्टाफ के साथ इलाके के छिजारसी टोल प्लाजा पर अवैध शराब की आवाजाही रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। पूरे दलबल के साथ काफी समय तक टोल प्लाजा के ऊपर डटे रहे आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आते-जाते वाहनों की तलाशी ली, लेकिन चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग के कर्मचारियों के हाथ कुछ भी नहीं लग सका। काफी समय तक वाहनों को रूकवाकर अभियान चलाने बावजूद कुछ भी हाथ नही लगने की वजह से मजबूरीवश आबकारी विभाग को खाली हाथ लौटने को मजबूर होना पड़ा।


उल्लेखनीय है कि दिल्ली नजदीक होने की वजह से इलाके के ज्यादातर लोग रोजाना राजधानी दिल्ली आते जाते हैं, जिसके चलते रोजाना के खर्च की दारू अनेक लोग राजधानी दिल्ली से मंदी होने की वजह से इलाके में ले आते हैं। लेकिन चेकिंग अभियान में आबकारी विभाग के कर्मचारियों को कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।

epmty
epmty
Top