शोले में वीरू के फार्मूले ने कराई लड़की की फजीहत-मामला अब थाने में

शोले में वीरू के फार्मूले ने कराई लड़की की फजीहत-मामला अब थाने में

झांसी। फिल्म शोले में बसंती से शादी के लिये वीरू की ओर से अपनाया गया पानी की टंकी पर चढ़ने का फार्मूला जब एक युवक के लिए कामयाब हो गया तो युवती से प्रेमी का ब्याह रुकवाने को जीजा भी एक विशालकाय टॉवर पर चढ़ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से विशालकाय टॉवर पर चढ़े जीजा को नीचे उतारा और प्रेम त्रिकोण बने इस मामले में तीनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई। जहां अभी तक कई दौर की बातचीत का मामला चल रहा है।

दरअसल झांसी निवासी एक युवती कोतवाली तालबेहट क्षेत्र की ग्राम पंचायत में रह रहे जीजा के घर में रह रही है। एक युवक का लड़की के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मामले की भनक लगते ही जीजा और उसके परिजनों ने युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदियां लगा दी। काफी समय तक जब प्रेमी एवं प्रेमिका आपस में नहीं मिल सके तो आहत हुए प्रेमी में बीते दिन शनिवार को शाम के समय गांव में लगे विशाल टॉवर पर चढ़ते हुए नीचे उतरने की एवज में प्रेमिका के साथ शादी कराने की शर्त रखी। जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने युवती को मौके पर बुलाया। सीओ कमलेश नारायण पांडे, प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र, ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव, एसआई प्रवीन यादव के सामने युवती ने भी टॉवर पर चढ़े युवक से शादी करने की इच्छा जताई।

पुलिस ने इसके बाद युवक को उसकी मनपसंद लडकी से विवाह कराने का आश्वासन देते हुए नीचे उतार लिया। अभी यह मामला पूरी तरह से निपट भी नहीं पाया था कि प्रेमी प्रेमिका के विवाह को रुकवाने के लिए युवती का जीजा भी उसी विशालकाय टॉवर पर चढ़ गया जिसके ऊपर चढकर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी की हां कराई थी। जीजा ने दोनों की शादी होने पर टॉवर से नीचे कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी।

पुलिस अधिकारी एक बार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का भी वहां पर जमावड़ा लग गया। किसी तरह से जीजा को बातचीत के लिए मनाकर नीचे उतारा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जीजा प्रेमी एवं प्रेमिका को थाने ले गई। जहां परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच लगातार बातचीत का दौर चल रहा है।

epmty
epmty
Top