मुजफ्फरनगर में छोटा हाथी की टक्कर से 2 कांवड़ियों की मौत, एक गंभीर

मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे तीन कांवड़ियों में से दो कांवड़ियों की छोटा हाथी की टक्कर के बाद मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए तीसरे कांवड़िए का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
सोमवार की सवेरे हरियाणा के फरीदाबाद के लक्कड़पुर शिव दुर्गा विहार निवासी गौरव पुत्र नरेश तथा योगेश पुत्र वीरेंद्र एक बाईक पर तथा दूसरी बाइक पर प्रदीप तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर वापस फरीदाबाद लौट रहे थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे 58 से होते हुए फरीदाबाद लौट रहे तीनों बाइक सवार कांवड़िए जब थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे के समीप आज पहुंचे तो उसी समय बेलगाम छोटा हाथी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में घायल हुए बाइक सवार तीनों कांवडियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद योगेश एवं सौरभ को मृत घोषित कर दिया और प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।