करोड़ों का खाद घोटाला कर पीसीएफ गोदाम पर प्रभारी फरार

करोड़ों का खाद घोटाला कर पीसीएफ गोदाम पर प्रभारी फरार

प्रतापगढ़। खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के साथ करोड़ों रुपए का खाद घोटाला कर पीसीएफ गोदाम प्रभारी फरार हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कोतवाली में पीसीएफ गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में मुस्तैदी के साथ जुट गई है।

प्रतापगढ़ के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अरविंद प्रकाश ने बताया है कि गोदाम प्रभारी संतोष कुमार को मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी संतोष कुमार के पास पीसीएफ के तीन गोदामों का चार्ज था। जिसके चलते अधिकारियों की ओर से फरार गोदाम प्रभारी के संचालन में चल रहे खाद के तीनों गोदाम भी सील कर दिए गए हैं। पीसीएफ के गोदाम में हुए करोड़ों रुपए की कीमत के डीएपी खाद के घोटाले की जांच के लिए शासन की ओर से अधिकारियों की 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। करोड़ों रुपए का खाद घोटाला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब जनपद भर में डीएपी खाद की किल्लत शुरू हुई और किसान इधर से उधर मारे-मारे फिरने लगे। जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल की ओर से जब पीसीएफ गोदामों की जांच कराई गई तो घोटालेबाज गोदाम प्रभारी संतोष कुमार की पोल पट्टी खुली। बताया जा रहा है कि किसानों के लिए गोदाम में रखी गई करोड़ों रुपए की कीमत की सरकारी डीएपी को पीसीएफ गोदाम प्रभारी ने बाजार में बेच दिया था। उसके बाद से वह अपना मोबाइल फोन बंद कर फरार हो निकला।



epmty
epmty
Top