46 मोबाइलों संग अवैध असलहे बरामद कर आरोपियों को धर दबोचा

46 मोबाइलों संग अवैध असलहे बरामद कर आरोपियों को धर दबोचा

जौनपुर। एसएसपी अजय साहनी के निर्देशन में थाना कोतवाली, स्वाट व संर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो बोलोरों, 46 मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस, नकदी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसएसपी अजय साहनी के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस रात्रि चेकिंग व गस्त में मानिक चौक पर मौजूद थी कि प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी सर्विलांस मय टीम के उपस्थित आ गये, आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर कि सूचना पर राजा साहब के पोखरा के पास से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों चोर चोरी की बोलेरो से चोरी का सामान लेकर जा रहे थे कि रास्ते में गिरफ्तारी हो गई। उपरोक्त चोरी को बोलोरो एक थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर व सरायमीर से चोरी की गई है। पुलिस ने उनके पास से दो चोरी की बोलेरों गाड़ी, चोरी की 46 मोबाईल, दो ग्राइन्डर मिक्सर, एक जूसर, एक इन्डेक्सन सेट, दो कपप्लेट सेट, छः फैन पत्ती, एक गिजर, तीन स्पीकर, एक प्रिन्टर, ग्यारह पीस जीन्स पैंट, तेईस पीस पैंट का कपड़ा, एक थान शर्ट का कपड़ा, चार पीस लहंगा का कपड़ा, चार पीस सूट सलवार,एक साड़ी, एक चुनरी, एक टीशर्ट, एक छोटी बैट्री, तीन छोटा गैस सलेंडर, एक बंडल पानी का पाईप, चार खुला हुआ पानी का पाईप,दस जोड़ी जुता, दस बेल्ट, 20,115 रुपया नगद, अवैध देशी तमन्चा 303 बोर व एक जिन्दा कारतूस 303 बारे बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या -14/2022 धारा 41/411/414/420/467/468/471 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या-15/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शनि उर्फ दिलीप उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी ग्राम स्यादा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। आरोपी उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। उपरोक्त शातिर चोरों का एक अंतर्जनपदीय गैंग है इस गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी आदेश कुमार मय स्वाट टीम, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक राजनम यादव, सिपाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद यादव, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी आफताब आलम, महिला कांस्टेबल बिट्टू, सुनैना देवी, कांस्टेबल मेजर, अरुण यादव।




epmty
epmty
Top