दारोगा की पिस्टल चोरी मामले में IG ने ली पुलिस अफसरों की क्लास

दारोगा की पिस्टल चोरी मामले में IG ने ली पुलिस अफसरों की क्लास

मैनपुरी। आगरा परिक्षेत्र के आईजी नचिकेता झा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 900 स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दारोगा की पिस्टल चोरी हो जाने के मामले पर चर्चा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द पिस्टल चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को आगरा जोन के आईजी नचिकेता झा मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचे। जहां गारद की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इस मौके पर जिले भर में गर्मी के मौसम में होने वाली आगजनी की घटनाओं के दौरान राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 900 स्वयंसेवकों को आईजी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें उत्साहित किया गया। इस मौके पर आईजी ने पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र दिए और उनका हौसला बढ़ाया। आई जी ने कहा कि 100 दिन की कार्य योजना के अंतर्गत सभी पुलिस अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें ताकि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए 100 दिनों के लक्ष्य पर हम खरे उतर सकें।

आईजी नचिकेता झा के मैनपुरी आगमन की एक वजह करहल के कस्बा चौकी इंचार्ज की पिस्टल चोरी होना बताया जा रहा है। आईजी ने तकरीबन 1 घंटे तक पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी करहल अशोक कुमार एवं करहल के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक की।

epmty
epmty
Top