कहीं भी रख दो पत्थर, लो बन गया मंदिर वाले बयान पर घिरे अखिलेश

कहीं भी रख दो पत्थर, लो बन गया मंदिर वाले बयान पर घिरे अखिलेश

लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और कृष्ण की नगरी मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मामले को लेकर चल रही भारी गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब अपने बयान को लेकर चौतरफा बुरी तरह से गिर गए हैं। अखिलेश यादव के इस बयान कि कहीं भी पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख दो और वहां पर लाल झंडा लगा दो, लो मंदिर बन गया वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने विवादास्पद बातें कहकर हिंदू समुदाय की आस्थाओं का मखौल उड़ाया है।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहीं भी पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख दो और वहां पर लाल झंडा लगा दो, लो बन गया मंदिर जैसी विवादास्पद बात कहकर हिंदू लोगों की आस्था का मखौल उड़ाया है। भाजपा नेता ने कहा है कि यह वही अखिलेश यादव है जिनकी राजनीति निर्दाेष राम भक्तों के ऊपर गोलियां चलवाने वाली पार्टी पर आधारित है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हिंदू साधू संतो को चिलमची भी कहा था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की विचारधारा पूरी तरह से कांग्रेस के साथ मेल खाती है जिसने भगवान राम का अस्तित्व ही मानने से इनकार कर दिया था।

epmty
epmty
Top